#Rewari #Suicide #Couple #Train #Accident
Rewari में एक Couple ने Express Trainके आगे कूदकर जान दे दी है। दोनों के शव दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रैक पर पड़े मिले। लड़की के धड़ से तो गर्दन ही अलग पड़ी मिली। हालांकि अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।